Sunday, August 10, 2008

इन तस्वीरों को गौर से देखिये
ये तस्वीरें चीन की हैं। असल में पिछले 7 अगस्त से अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश चीन की यात्रा पर हैं। 10 अगस्त (रविवार) को बुश बीजिंग के एक चर्च में सन्डे मास प्रेयर में भाग लेने गए। उनकी सुरक्षा का हवाला दे कर वहाँ से ईसाई धर्म के मानने वालों को निकाल दिया गया। यहाँ तक कि जो लोग इस चर्च में पिछले 50 सालों से प्रार्थना करते आ रहे हैं, उन बूढे लोगों को भी भगा दिया गया। बुश इस चर्च में इसलिए गए थे, ताकि वे चीन में धार्मिक स्वतन्त्रता को अधिकार के रूप में देश में सशक्त तरीके से लागू करवा सकें। दूसरी ओर उनके इस प्रयास को उनके चर्च के भीतर जाते ही चीनी पुलिस ने धूल धूसरित कर दिए। मतलब साफ़ है, इस दुनिया में धर्म को मानने या न मानने का पैमाना भी अब अमीरी के आगे बौना हो गया है। अमीर, शक्तिशाली और समृद्ध जॉर्ज बुश को रोकना तो मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है इसलिए गरीब ईसाइयों को ही रोक दिया गया। तेल लेने गया उनकी धार्मिक स्वतन्त्रता का मामला....





4 comments:

Manvinder said...

sach mai lail lene ja chuki hai dharmik swatantrta....

आलोक साहिल said...

bilkul sahi kaha manvinder ji,ab lad gaye jamane..... ki.sab siyasat hai.
alok singh "sahil"

Anonymous said...

Who knows where to download XRumer 5.0 Palladium?
Help, please. All recommend this program to effectively advertise on the Internet, this is the best program!

Anonymous said...

comment6, rachel weisz naked, resm, emmanuelle vaugier nude, =DDD, brittany murphy nude, kcl,