Saturday, February 21, 2009
ब्लॉगर सम्मेलन की तैयारी पूरी
रांची में 22 फरवरी (रविवार) को होने वाले ब्लॉगर्स सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस कार्यक्रम का आयोजन कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल, पुरुलिया रोड, राँची में दिन के 11 बजे से दो बजे तक होगा। हॉस्पिटल की सीईओ और रांचीहल्ला की सदस्य डॉ भारती कश्यप ने बताया कि उनकी ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं, अब इंतज़ार है ब्लॉगर्स है। सम्मेलन में रांची के कई नामचीन पत्रकार भी जुटेंगे। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन हिन्दी युगम वाले भाई साहब शैलेश भारतवासी के प्रयास से होने जा रहा है। इसके लिए ब्लॉगरों को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है। जो ब्लॉगर्स आने में असमर्थ हैं, उनमें से कई ने लिखित संदेश भी भेजवाया है, जिसे कल सम्मेलन में पढ़ा जायेगा। सम्मेलन में करीब एक सौ ब्लॉगर्स के जुटने की संभावना है। उम्मीद है कि इस सम्मेलन में रांची से प्रकाशित होनेवाले अखबारों के सम्मानित संपादकगण भी शिरकत करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
9 comments:
कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभ कामनाएं...
नीरज
एक बेहतर प्रयास डॉ. भारती कश्यप और घनश्याम श्रीवास्तव का एक सार्थक प्रयास.
कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभ कामनाएं...
सुनील चौधरी
शुभकामना ...
हमारी भी शुभकामनायें!
जब शुभकामनाएं पढ़ी जाएं तो हमारा नाम भी पुकारें
मसिजीवी जी
तो लगता है
नाम पुकारे जाने का इंतजार करेंगे
और नाम पुकारे जाते ही
प्रकट हो जायेंगे
वैसे उनकी छवि वाले
बहुत से ब्लॉगर्स
वहां मौजूद रहेंगे
हम भी होंगे वहीं
भारतवासी के दिल में
झांकना भूलना न कहीं।
'ब्लाग-मिलन' की योजना बन गयी तो आधी सफलता पहले ही मिल गयी। बाकी आधी भी मिले, यही शुभकामना है।
Subhkamnayen! Vivaran ka intjaar rahega.
Manorma
manorma74@yahoo.co.in
यार ,
रांची मे आयोजित किए जा रहे ब्लोगेर्स मीट के लिए मेरी ढेर सारी शुभकामना .
मैंने भी अपना काफी समय रांची मै गुजारा है ..मेरे पिता वहा आकाशवाणी यानि आल इंडिया रेडियो मे काम कर चुके है ..वही आज समाचारपत्र के पत्रकार श्री विनय कुमार पाण्डेय मेरे बड़े भाई जैसे है .प्रभात ख़बर के संपादक श्री हरिवंश जी से भी फ़ोन पर कभी कभार बातचीत हो जाती है . रांची मे एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार ब्रजेश राय भी मेरे मित्र है ..मुझे भी अपने जमात मे शामिल कर इज्ज़त दे.
लतिकेश
मुंबई
Post a Comment