22 को हुए ब्लॉगर मीट में तो हम लोगों ने खूब मस्ती की, लेकिन इसकी यादों को संजो कर रखने की जिम्मेदारी में ज़रा सुस्त हैं हम सभी। अभी मैं लोगों के ब्लॉग देख रहा था, तो कुल मिलाकर तीन चार ही ब्लॉग ऎसे दिखे, जिन्होंने सम्मेलन की यादें डाल रखी हैं। आप लोगों के ज़ेरे-नज़र पेश कर रहा हूं कि कहां क्या है। अगर आपको कोई जानकारी हो, तो कृपया मेरे पास लिंक भेज दें कि किस ब्लॉगर बंधु ने कहां पर खबर डाली है या तस्वीर डाली है। एक नज़र यहां डालें...
लवली जी ने संचिका में कुछ टिप्पणी की है
रंजना जी ने अपने ब्लॉग संवेदना संसार में संस्मरण लिखा है
संगीता पुरी जी ने भी खबर पोस्ट की है
संजीव शेखर जी की गुड़मॉर्निंग झारखंड में खबर है
पारुल जी की चांद पुखराज में मीट की तसवीरें हैं
धरोहर में अभिषेक जी ने पुरानी खबर डाल रखी है
झारखंडी घनश्याम में भी कोई नयी खबर नहीं है
शिवकुमार मिश्रा जी ने तो पूरा साहित्य ही रच डाला है
मनोरमा-सुमन में कोई नई पोस्ट नहीं है
मनीष जी ने एक शाम मेरे नाम में बहुत ही विस्तार से रिपोर्ट दी है, चित्रों के साथ
मनीष जी की मुसाफिर हूं यारों में पोस्ट नहींहै
प्रभात जी के गपशप के कोने में भी मीट का एक कोना है
8 comments:
मैंने अपने ब्लाग में पोस्ट किया है पता है http://sangeetapuri.blogspot.com/2009/02/blog-post_23.html
अधीर न हों, बहुत से लोग पैसेंजर ट्रेन की सवारी ही करते हैं....अगले दो तीन दिनों में सब लिखेंगे....वैसे आपका बहुत बहुत आभार जो अपने अनुभव भी बनते और एकसाथ सारे लिंक दे दिए.....पढने में बड़ी सुविधा हो गई..
यह बढ़िया किया आपने अब सब एक जगह से पढ़ा जा सकता है शुक्रिया
ब्लागर मीट के समेकित सन्दर्भ देने के लिए धन्यवाद। फुरसत के लिए आपने भरपूर सामग्री उपलब्ध करा दी। यह अलग बात है कि इसमें से काफी कुछ पढ लिया है।
this is nice meet of Ranchi Bloggers. and you all must add my comment on your blogge.
--------Arun Devgatikar
आज चित्रों के साथ अपनी रपट डाल दी है लिंक ये रही
http://ek-shaam-mere-naam.blogspot.com/2009/02/22-2009.html
आज इस पोस्ट पर नजर पड़ी. बाद में 'ब्लौगर मीट के मूल तत्व' शीर्षक से मैंने एक श्रंखला भी प्रस्तुत की. समय मिले तो देखियेगा.
Post a Comment