Sunday, August 30, 2009

जगदीश भाई हुए सम्मानित

बधाइयां भई बधाइयां! रांचीवालों के लिए एक खुशखबरी है। अपने जगदीश भाई हैं न, अरे वो हरदीप जी (मशहूर छाया पत्रकार) के छोटे भाई, उन्हें अमेरिका की एक संस्था एवे हर्ली इलस्ट्रेशन्स ने सम्मानित किया है। दरअसल, उन्होंने एवे हर्ली की एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें छायाचित्रों पर रचनात्मक टिप्पणियां करनी थीं। सबसे ज्यादा और सबसे बेशकीमती सुझावों का आकलन इसी संस्था की टीम ने किया और अपने जगदीश सिंह अमृत जी को पुरस्कृत किया है। यह एक ऑन लाइन प्रतियोगिता थी, जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा मददगार टिप्पणी करने का श्रेय गया। इसके अलावा पांच श्रेणी की टिप्पणियों में इनका स्थान दूसरा था। पुरस्कार स्वरूप जगदीश भाई को मेन्सफील्ड, अमेरिका निवासी प्रख्यात महिला चित्रकार एवे हर्ली की पेंटिंग्स के फोटोग्राफ मिले हैं, जिन पर खुद एवे हर्ली ने अपने ऑटोग्राफ दिया है। जगदीश भाई को एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 22 फोटोग्राफ मिले हैं। भई उन्हें तो 17 तारीख को ही यह सम्मान मिल गया था, लेकिन उन्होंने हमसे छुपाकर रखा था, ये तो भला हो रजत दा का, जिनके मुंह से यह निकल गया कि जगदीश भाई को सम्मान मिला है। जगदीश जी को रांचीहल्ला की ओर से लख-लख बधाइयां। और उनसे लड्डू खायेंगे, आज नहीं तो कल...।


8 comments:

Manish Kumar said...

badhai ho meri taraf se...

दिनेशराय द्विवेदी said...

बधाई! जगदीश भाई को।

आदित्य आफ़ताब "इश्क़" aditya aaftab 'ishq' said...

जगदीश भाई को बधाइयाँ .............उनसे कहिये उगली बार छुपाकर रखा तो .......................

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

बधाई! जगदीश भाई को।......are jagdish bhaayi....laddoo to aao.....munh men paani aa rahaa hai.....!!

स्वप्न मञ्जूषा said...

जगदीश भाई को बधाइयाँ..
कहते हैं ख़ुशी चाह कर भी नहीं छुपती.....
इसलिए अगली बार आप कोशिश भी मत कीजियेगा....!!!

Unknown said...

oho sir hi meri taraf se v aapko badhai hai vahe guru kare aap aur aage aaye .aapko wo sab mile jo aap na bhi maange congratulation again 4mmmmmmmmmm
roshan

मोनिका said...

जगदीश जी, आपको आपकी सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई। आप इसी तरह अनुपम और कलात्मक पुरस्कारों से सम्मानित होते रहे। ईश्वर के आशीर्वाद से आप इसी तरह आगे बढ़ते रहे। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।

Dr. M. P. Mishra said...

Congratulations to Jagdishji.
Apki taraf se laddoo Nadim Bhai Khila Denge.

May God shower world's highest awards on you for the great skill you have coded in your genes.