Saturday, April 2, 2011

’’मीडिया फेलोशिप’’ देने की योजना

झारखण्ड सरकार ने विकास एवं कल्याणपरक कार्यों पर शोध हेतु ''मीडिया फेलोशिप'' देने की योजना बनायी है। इसके लिए बजट में पंद्रह लाख की राशि का प्रावधान किया गया है। ''मीडिया फेलोशिप'' के लिए बनी आठ सदस्यीय समिति में डॉ॰ रमेश शरण (अर्थशास्त्र विभाग, राँची विवि), चंदन मिश्र (ब्यूरो प्रमुख, दैनिक हिन्दुस्तान), डॉ॰ विष्णु राजगढ़िया (ब्यूरो चीफ, नई दुनिया), विजय पाठक (स्थानीय सम्पादक, प्रभात खबर), सुमन श्रीवास्तव (ब्यूरो प्रमुख, द टेलीग्राफ) शामिल हैं।

इनके अलावा इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक अरविन्द मनोज कुमार सिंह, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के अपर सचिव राजीव लोचन बख्शी तथा उपनिदेशक श्रीमती स्नेहलता एक्का भी इस समिति के सदस्य हैं।

यह समिति ''मीडिया फेलोशिप'' के लिए विज्ञापन द्वारा आवेदन आमंत्रित करेगी। समिति के द्वारा मीडिया फेलोशिप के लिए अर्हत्ता निर्धारित की जायेगी। साथ ही फेलोशिप की प्रस्तावित विषयवस्तु का चयन किया जायेगा। समिति आवेदनों की गुणवत्ता एवं उपयोगिता के आधार पर झारखंड के पत्रकारों और शोधकर्ताओं को फेलोशिप देने के लिए चयनित करेगी।

स्वीकृत प्रस्तावों के लिए कुल स्वीकृत राशि का 50 प्रतिशत प्रारंभ में भुगतेय होगा। शेष राशि समीक्षोपरांत समिति की अनुशंसा के बाद दी जायेगी। शोध पूरा होने के उपरांत सामग्री के उपयोग के संबंध में समिति अनुशंसा करेगी। फेलोशिप से संबंधित चयन प्रक्रिया, शर्त्तों इत्यादि के उल्लंघन की स्थिति में समिति सरकार से यथोचित कार्रवाई की अनुशंसा करेगी।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने आवास पर राजधानी के वरीय मीडियाकर्मियों के साथ रात्रिभोज के दौरान इस फेलोशिप योजना की घोषणा की थी। उन्होंने इस योजना में प्रिंट मीडिया के साथ ही श्रव्य-दृश्य माध्यमों को भी शामिल करने की बात कही थी। विधानसभा में पारित बजट में भी इसके लिए 15 लाख की मंजूरी मिल गयी है। दिनांक 23-03-2011 को सरकार ने इस समिति के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।

मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार अयोध्यानाथ मिश्र के अनुसार इस योजना से राज्य के मीडियाकर्मियों एवं शोधकर्ताओं को गंभीर अध्ययन व नये विषयों पर चिंतन का अवसर मिलेगा।

No comments: