अमेरिका में इन दिनों अजीबो-गरीब तरीके से लोगों में आदमखोर बनने का धुन सवार हो गया है। ब्रिटेन में बनने वाली एक नशीली दवाई "बाथ साल्ट' के इस्तेमाल से लोग हैवानियत की हदें लांघने को आतुर हो जा रहे हैं। इस नशीली दवाई का सेवन करनेवालों ने कई लोगों के शरीर के अंगों को चबा कर खाने के लिए उन पर हमला भी किया है। अमेरिका के लॉस एंजिलीस शहर में आदमखोरों का आतंक सबसे डरावना रूप ले चुका है। यहां एक 65 वर्षीय वृद्ध रोनाल्ड रप्पो पर 31 साल के रूडी यूगिनी ने हमला किया और उस बूढ़े आदमी के चेहरे को दांतों से नोच-नोच कर खा गया। रप्पो का इलाज चल रहा है, लेकिन वे नेत्रहीन हो चुके हैं और उनके चेहरे का 75 फीसद भाग कट गया है। हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी, तब जाकर दूसरे लोगों की जान बची। इसी प्रकार एक 35 वर्षीय महिला पामेला ने अपने ही तीन साल के बच्चे को खाना चाहा, तो पुलिस ने उस पर टीजर गन (इलेक्ट्रिक शॉक) से हमला किया। इससे महिला को हार्ट अटैक हुआ और उसने दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि इस दवा का इस्तेमाल नहाने वाले टब में किया जाता है। लोग नहाते समय इस दवाई को पानी में मिला लेते हैं, जिससे उनके शरीर में बेहद गर्मी पैदा हो जाती है। कई लोग इसे इस्तेमाल करने के बाद शहर में नग्न अवस्था में दौड़ते हुए भी पाये जा रहे हैं। यह दवा लोगों को आठ घंटे के लिए पागल कर देती है। अमेरिका में यह दवाई नहीं मिलती, इसे इंटरनेट के जरिये मंगाया जा रहा है। अमेरिका में इस नये आतंक से लोग सहमे हैं। इस लिंक पर और अधिक जानकारी मिल जायेगी।
No comments:
Post a Comment