Monday, July 16, 2012

क्या कुत्ते ही कुत्ता खाते हैं?


ग्वांग्ज़ी (चीन) के युलिन शहर में कुत्तों का मांस खाने का पुराना रिवाज रहा है। गर्मियों में युलिन की बाजारें कुत्तों के मृत शरीरों से भरी रहती हैं। लेकिन, चीन में ही बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें  कुत्ते का मांस खाने का दूसरों की आदत पसंद नहीं है। चीनी कलाकारों के एक दल ने हाल ही में "कुत्ते ही कुत्ता खाते हैं" नामक अभियान शुरू किया है। इसी के तहत लोग कुत्ता बाजार में कुत्तों के मरे हुए शरीर के सामने उनसे माफी मांगते हुए प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकते हैं। इस अभियान से कई लोग प्रभावित भी हुए हैं और कुत्ता खाना छोड़ भी दिया है।

1 comment:

विनोद सैनी said...

ब्‍लाग को ज्‍वाईन क र लिया गया है