आर्थिक सुधारों के अश्वमेध घोड़े को थामने की न जरुरत महसूस हो रही है किसी को न हिम्मत है किसी रुस्तम में!अब भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की कमान भी कारपोरेट हाथों में। इस बीच अंधकार के आलम में पूरा देश नौटंकी का मजा देख रहा है। जैसे पश्चिम में राजकुमार और राजकुमारी के अंतरंग दृश्यों का काकटेल बिक रहा है वैसे ही जमाईराजा के किस्से हाटकेक है। घोटोला दर घोटाला बेपर्दा हो रही है सरकार। लेकिन सरकार तो नीति बनाती व नहीं है नहीं है। नीतियां अमल में लाती है।कारपोरेट राज में संसदीय प्रणाली गैरप्रासंगिक हो गयी है। सारा बंदोबस्त कारपोरेट। राजनीति भी कारपोरेट। नीति निर्धारण से लेकर कानून भी कारपोरेट बना रहा है। पर कारपोरेट राज पर कोई उंगली उठा नहीं रहा है। कारपोरेट मीडिया घोटाला बायोस्कोप का निर्माता निर्देशक प्रायोजक है और हम मजे ले रहे हैं। दम घुट रहा है पर अहसास तक नहीं है। धूमधड़ाके के साथ गणेश चतुर्दशी मना चुके हैं। दुर्गोत्सव ए दिवाली और बकरीद का धर्मनिरपेक्ष उत्सव जारी है। कौन नहीं जानता कि वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति!नंदीग्राम में विराजेंगी मां शक्ति!पर नंदीग्राम कहां है जो लोग कह रहे थे आमार नाम तोमार नाम सबार नाम नंदीग्राम वे कहां हैं?
विश्वासआर्थिक नरसंहार की रफ्तार घटाने के लिए कोई आंदोलन हो नहीं रहा है। प्रतिरोध की बात ही न करें। राजनीतिक दलों से मोहभंग के बाद गैर राजनीतिक सिविल सोसाइटी और मीडिया पर जिन्होंने दांव लगाया,उन्हें शायद यह नहीं मालूम कि पर्दाफाश और घोटालों के आरोप से भले ही राजनीतिक समीकरण बने बिगड़े होंए सत्ता बदल गयी होए अभियुक्तों का बाल बांका नहीं होता। यूपीए सरकार घोटालों से घिरी है। चुनावों में रसोई की आग की आंच सबसे ज्यादा महसूस किये जाने की आशंका है। पर सरकार घोटालों के समाचारों के बीच मजे से आर्थिक सुधारों की मुहिम जारी रखे हुए है और इसके खिलाफ कोई शोर शराबा नहीं हो रहा है। कारपोरेट मीडिया ध्यान बंटाने का काम कितनी खूबी से करता है और सत्तावर्ग को अपना एजंडा अमल में लाने में कैसे सहयोग करता हैए यह बात खुलकर सामने आ गयी है।पर लोग कांग्रेस को आरोपों में घिरे होने और संघ परिवार के सत्ता में लौटने की फिजां से ही खुश है। आर्थिक सुधारों के अश्वमेध घोड़े को थामने की न जरुरत महसूस हो रही है किसी को ए न हिम्मत है किसी रुस्तम में! बेफिक्र सरकार ने साफ कर दिया है कि सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की संख्या छह करने का फैसला नहीं पलटा जाएगा। सरकार का मानना है कि ऐसा करने से आर्थिक सुधार की प्रक्रिया को लेकर गलत संदेश जाएगा।
कारपोरेट मीडिया घोटाला बायोस्कोप का निर्माता निर्देशक प्रायोजक है और हम मजे ले रहे हैं। दम घुट रहा है ए पर अहसास तक नहीं है। धूमधड़ाके के साथ गणेश चतुर्दशी मना चुके हैं। दुर्गोत्सव ए दिवाली और बकरीद का धर्मनिरपेक्ष उत्सव जारी है। कौन नहीं जानता कि वैदिकी हिंसा हिंसा न भवति!नंदीग्राम में विराजेंगी मां शक्ति!पर नंदीग्राम कहां हैघ् जो लोग कह रहे थेए आमार नाम तोमार नाम सबार नाम नंदीग्रामए वे कहां हैंघ् मां शक्ति की उपासना को लेकर महानगर कोलकाता में एफडीआई जिहाद के गढ़ में तैयारी शुरू हो गई है। दुर्गा पूजा को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए कमेटियां खास तैयारी कर रही हैं। भक्तों को आकर्षित करने के लिए पूजा पंडालों को अलग.अलग स्वरूप दिया जा रहा है। कुछ ऐसी ही नायाब कलाकारी अशोकनगर में बन रहे पंडाल में नजर आ रही है। कलाकारों ने पंडाल को कोलकाता के नंदीग्राम की तर्ज पर बनाया है। इसके अंदर प्रवेश करते ही हर ओर ग्रामीण परिवेश नजर आता है। यहां शहरी चमक.दमक से इतर तालाब से मटकी में पानी भरती महिलाए डाक ले जाता डाकियाए खेतों में चरती गायए बकरीए भैंसए धान का बाड़ाए खेत जोतता किसान और पाठशाला में पढ़ाई करते बच्चों को देखकर लोगों को खुद के गांव में होने का एहसास होगा।पंडाल के मध्य में मां का भव्य मंदिर होगा। इसमें प्राचीनता लाने के लिए घासफूस से सजावट की जाएगी। यहीं बैठकर लोगों को दर्शन.पूजन करना होगा। अशोक नगर दुर्गा पूजा कमेटी इस बार अपनी पूजा का 48वां वर्ष मना रही है।गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का बचाव करने के लिए मनमोहन सिंह सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आज कहा कि कांग्रेस में आतंकवाद पीड़ितों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने में ऐसी संवेदनशीलता की ष्कमीष् है।आर्थिक सुधारों के सबसे बड़े आइकन और कारपोरेट नजर में भावी प्रधानमंत्रीए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का बचाव करने के लिए मनमोहन सिंह सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आज कहा कि कांग्रेस में आतंकवाद पीड़ितों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने में ऐसी संवेदनशीलता की ष्कमीष् है।मोदी ने वाड्रा का नाम लिए बिना कहाए ष्एक परिवार के दामाद के खिलाफ कुछ आरोप थे और मनमोहन सिंह की पूरी सरकार उनके बचाव में उतर आयी। यह उनका कुछ निजी हो सकता है और समय के साथ सच्चाई सामने आ जाएगी।ष् उन्होंने जामनगर जिले के इस मंदिर नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए वाड्रा की ओर इशारा करते हुए कहाए ष्लेकिन आरोपों के बाद दिल्ली की पूरी सरकार ऐसे भयभीत हो गई कि उसे लगा कि यह कोई बहुत बड़ा तूफान आ गया होए एक बड़ा मामला हो और उन्हें उनको बचाने के लिए कुछ करना चाहिए। मनमोहन सिंह की पूरी सरकार उनके बचाव में उतर आयी।ष् बहरहाल जदयू प्रमुख शरद यादव ने आज समाज पर आरोप लगाया कि वह मंहगाईए बेरोजगारीए एफडीआई और किसानों की आत्महत्या की बजाय ष्निजी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।ष् यादव ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उनकी ओर से हाल में किये गए आंदोलनों को खारिज करते हुए कहाए ष्किसी भी मुद्दे से देश से संबंधित मुद्दे अधिक महत्वपूर्ण हैं।ष् उन्होंने अरविंद केजरीवाल के रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ पर लगाए गए आरोपों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक और घोटाला जनता के सामने आ गया है।राजग संयोजक यादव ने कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी की ओर से संचालित ट्रस्ट में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों पर कहाए ष्एक और घोटाला उभर रहा है।ष् उन्होंने कहा कि उन्हें वाड्रा या खुर्शीद के खिलाफ लगाए जाने वाले आरोपों की प्रामाणिकता के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इन मुद्दों के शोरगुल में राष्ट्रमंडलए 2जीए कोल ब्लॉक आवंटन तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संचालन में घोटाले को भुलाया नहीं जाना चाहिए।अब भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की कमान भी कारपोरेट हाथों में।गेलए टाटा स्टील और इन्फोसिस जैसी देश की बड़ी कंपनियां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और कॉरपोरेट कामकाज बेहतर करने के लिए अनूठे तरीके अपना रही हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था की भारतीय शाखा ग्लोबल कांपैक्ट नेटवर्क इंडिया ;जीसीएनआईद्ध ने एक रपट पेश की है जिसमें विभिन्न संबद्ध पक्षों ;निजी क्षेत्रए सार्वजनिक क्षेत्रए समाजद्ध द्वारा भ्रष्टाचार कम करने की संयुक्त पहल के महत्व को उजागर किया है।रपट में सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र की नौ कंपनियों का अध्ययन पेश किया गया है जिनमें गेलए टाटा स्टील और इन्फोसिस जैसी कंपनियां शामिल हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार से निपटने और अपने यहां कापरेरेट कामकाज सुधारने के लिए अनोखी पहल की। मसलन गेल ने पूरी बिलिंग प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और उपयोगकर्ताओं के अनुकूल बनाया और नैवेली लिग्नाईट ने ई.खरीद प्रक्रिया लागू की है।टाटा स्टील की आचार संहिता में उपहारए दान और सरकारी एजेंसियों के साथ वार्ता से जुड़े नियम शामिल हैं वहीं टाटा केमिकल्स ने उपहार और भंडाफोड़ करने से जुड़ी नीतियां बनाईं। इस रपट में एक सार्वजनिक.निजी भागीदारी वाले संयुक्त उद्यम एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड का भी अध्ययन पेश किया गया है जो सेल और टाटा स्टील का संयुक्त उद्यम है और यह कालाबाजारी, कार्टेल और बिचौलियों को खत्म करेगा।जीसीएनआई की प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष एके बाल्यन ने कहाए ऐसे खुलासों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने और कंपनियों को ऐसे अनुभव बांटने के लिए तैयार करने से निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार मुक्त माहौल तैयार करने और इसे बढ़ाने में मदद मिलेगी।बाल्यन ने कहा कि फिक्की और सीआईआई जैसे उद्योग मंडलों को भारतीय कारोबारी माहौल में भ्रष्ट प्रक्रिया की पहुंच खत्म करनी चाहिए। बाजार कितना बम बम हैए उसकी बानगी देखिये! घरेलू ऑटो उद्योग की दशा व दिशा चालू वित्त वर्ष के शेष बचे महीनों में क्या होगी, इसे तय करने में अगला हफ्ता बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस हफ्ते देश की प्रमुख कार कंपनियां छह नई कारों के मॉडल लेकर बाजार में आने वाली हैं। इनमें समाज के आम से लेकर खास वर्ग तक के लिए वाहन शामिल हैं। इस वर्ष कारों की बेहतर निराशाजनक बिक्री को देखते हुए माना जा रहा है कि अगर जनता ने इन कारों को हाथों.हाथ ले लिया तो घरेलू ऑटो उद्योग की मंदी दूर हो सकती है। ईंधन संकट क्या बला हैघ् बाजार में इस हफ्ते उताव.चढ़ाव रहने के आसार हैं। सितंबर में महंगाई के आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स की ओर से भारत की साख घटाने संबंधी चेतावनी को देखते हुए गत सप्ताह निवेशकों ने बिकवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार ख्बीएसई, के सेंसेक्स में लगातार पांच सप्ताह से जारी तेजी का सिलसिला टूट गया। 12 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 263 अंक लुढ़ककर 18675ण्18 अंक पर बंद हुआ। जानकारों के मुताबिकए निवेशकों की नजर अब मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर होगी। ये सोमवार को जारी होंगे। कर्ज की ऊंची ब्याज दरें आम और खास सभी को परेशान किए हुए हैं। कर्ज दरों को नीचे लाने के लिए सरकार और रिजर्व बैंक ;आरबीआइद्ध को हर हाल में मिलकर काम करना होगा। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को तोक्यो में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ;आइएमएफद्ध और विश्व बैंक की सालाना बैठक में भाग लेने जापान आए हुए हैं।चिदंबरम ने कहा कि ऊंची ब्याज दरों ने बड़े पैमाने पर उधार लेने वाले उद्योग जगत की मुश्किलें बढ़ाई हैं। मध्य वर्ग के लोग भी परेशानी झेल रहे हैंए क्योंकि उन्होंने घरए कार या दोपहिया वाहन के लिए लोन ले रखा है और उनकी ईएमआइ बहुत बढ़ गई है। इन ऊंची दरों का लाभ सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट ;एफडीद्ध करने वालों को ही मिल रहा है। वित्त मंत्री का यह बयान रिजर्व बैंक की दूसरी तिमाही की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले आया है। केंद्रीय बैंक 30 अक्टूबर को यह समीक्षा पेश करेगा। आरबीआइ ने इस साल अप्रैल से अपनी नीतिगत ब्याज दर ;रेपो रेटद्ध को आठ फीसद पर बरकरार रखा है। भारत में अगले पांच साल के दौरान करोड़पतियों की तादाद में भारी बढ़ोतरी होगी और 2017 तक देश में अत्यधिक संपन्न लोगों की तादाद बढ़कर 2ए42ए000 हो जाने की संभावना है।क्रेडिट सुईस रिसर्च इंस्टीच्यूट की वैश्विक संपत्ति रपट के मुताबिक फिलहाल देश में करोड़पतियों की तादाद 1ए58ए000 है जो 2017 तक 53 फीसदी बढ़कर 2ए42ए000 हो जाएगी।इस रिपोर्ट में हालांकि देश में संपत्ति के लिहाज से गहरी खाई का जिक्र किया गया है। भारत में एक ओर जहां ज्यादातर लोगों ;95 फीसदद्ध के पास 10ए000 डॉलर ;करीब पांच लाख रुपएद्ध से कम है जबकि दूसरी तरफ आबादी के बहुत छोटे से हिस्से ;सिर्फ 0ण्3 फीसदद्ध के पास 1ए00ए000 डॉलर ;करीब 5ण्5 करोड़ रुपएद्ध की संपत्ति है।रिपोर्ट में कहा गयाए भारत में संपत्ति बढ़ रही हैए मध्यवर्ग का दर्जा बढ़ रहा है और संपन्नों की तादाद बढ़ रही हैए इनमें से बहुत कम लोग ऐसे है जिन्होंने इस समृद्धि को दूसरों के साथ बांटा है इसलिए अभी गरीबी बहुत अधिक है। क्रेडिट सुईस के मुताबिक भारत में करीब 1ए500 बेहद धनाढ्य लोग हैं जिनके पास करीब पांच करोड़ डॉलर और 700 धनाढ्यों के पास 10 करोड़ डॉलर है।रिपोर्ट में कहा गया कि 2012.17 के बीच विश्व भर में करोड़पतियों की तादाद 1ण्8 करोड़ बढ़कर 4ण्6 करोड़ हो जाने की उम्मीद है जिनकी तादाद फिलहाल 2012 में 2ण्8 करोड़ है।रिपोर्ट के मुताबिक उभरती अर्थव्यवस्थाओं में अरबपतियों की तादाद अभी अमेरिका और यूरोप के मुकाबले कम है जहां इनकी संख्या क्रमशरू 1ण्69 करोड़ और 1ण्54 करोड़ है और अगले कुछ सालों में इसमें उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद है।क्रेडिट सुईस ने कहा कि चीन में 2017 तक करोड़पतियों की तादाद दोगुनी बढ़कर 20 लाख हो जाएगी जबकि ब्राजील में भी इस अवधि में करोड़पतियों की तादाद में 2ए70ए000 का इजाफा होगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा राष्ट्रीयकृत कॉर्पोरेशन बैंक पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहे हैं। उनकी तीन प्रभावी कंपनियों का खाता इसी बैंक में है। इसके साथ ही पड़ताल में यह बात सामने आई है कि वाड्रा 12 कंपनियों में निदेशक या अतिरिक्त निदेशक हैं। वाड्रा की कई कंपनियों द्वारा जमा कराए गए बैंक के दस्तावेजों के मुताबिक उनकी तीन कंपनियों का खाता कॉर्पोरेशन बैंक हैं। दो कंपनियों ने खातों की जानकारी नहीं दी हैए लेकिन ऐसी जानकारी है कि दोनों खाते इसी बैंक से चलाए जा रहे थे। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने गैर सरकारी संगठन के कोष के दुरुपयोग के आरोप का खंडन किया और साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर मामले की जांच की मांग भी की। इसी हस्ताक्षर पर खुर्शीद के ट्रस्ट को धन निर्गत हुआ था। खुर्शीद ने स्टिंग ऑपरेशन करने वाले टीवी चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की भी बात कही। उधर इस मामले में प्रधानमंत्री को भी लपेटते हुए केजरीवाल ने खुर्शीद की सफाई को नकार दिया और कहा कि वह सोमवार को नए सबूतों को पेश करेंगे।एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने कहाए नहीं इसमें ;13 सितंबर को लिए गए फैसले मेंद्ध कोई बदलाव नहीं होगा। यदि इसमें बदलाव किया जाता है तो हाल में सुधारों की दिशा में की गई पहल पर ही साया पड़ जाएगा। हालांकिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एसण् जयपाल रेड्डी ने इस सवाल पर कहाए मेरे पास इस मुद्दे पर कहने के लिए नया कुछ नहीं है।उन्होंने स्पष्ट किया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान एलपीजी के सभी उपभोक्ताओं को तीन सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहाए पहले छह महीने में आपने चाहे कितने भी सिलेंडर लिए होंए मार्च 2013 तक आपको तीन सिलेंडर सस्ती दर पर दिए जाएंगे। इसमें किसी तरह की संशय नहीं है।
सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर बढ़ती सब्सिडी पर अंकुश लगाने के लिए गत 13 सितंबर को सस्ते रसोई गैस सिलेंडर की संख्या छह पर सीमित करने का फैसला किया। जरूरत होने पर इससे अधिक सिलेंडर की आपूर्ति बाजार भाव पर होगी। इस लिहाज से प्रत्येक परिवार को साल में छह सिलेंडर 410ण्42 रुपए के दाम पर मिलेंगे जबकि इससे अधिक सिलेंडर के लिए 895ण्50 रुपए का भुगतान करना होगा। बिना सब्सिडी वाले बाजार मूल्य पर मिलने वाले सिलेंडर पर कोई रोक नहीं होगी। कृषि मंत्री शरद पवार ने पिछले सप्ताह हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सस्ते सिलेंडर की आपूर्ति के बारे में सवाल उठाया था। उन्होंने उन हाउसिंग सोसायटी का मुद्दा भी उठाया था जिनमें एकमुश्त गैस आपूर्ति की जाती है। अधिकारी ने कहा आवासीय समितियों को एकमुश्त गैस आपूर्ति के मामले में भी यही तरीका अपनाया जाएगा। मार्च 2013 तक 14ण्2 किलो के तीन गैस सिलेंडर मात्रा के बराबर ही गैस आपूर्ति की जाएगी और उसके बाद अगले वित्त वर्ष में छह सिलेंडर के बराबर मात्रा में आपूर्ति की जाएगी।
-एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास
No comments:
Post a Comment