Monday, July 1, 2013

इजरायल को दुनिया के नक्शे से मिटा दिया था मोदी की प्रोपेगैण्डा कम्पनी ने

इस कम्पनी के मुख्य उद्देश्यों में हथियारों की अधिक से अधिक बिक्री करवाना शामिल है क्योंकि हथियार लॉबी के बड़े खिलाड़ियों के लिये यह काम करते हैं। यह श्रीलंका की सरकार के साथ भी है और इजरायली खुफिया एजेन्सी मोसाद के ज़रिये तमिल आतंकवादियों को भी ट्रेनिंग दिलवाती है। दोनों को जो हथियार मिलते हैं वे सब एप्को वर्ल्डवाइड के मुवक्किलों के कारखानों में ही बनते हैं। यहूदीवाद के समर्थक बहुत सारे संगठन ऐपको वर्ल्डवाइड के सहयोगी हैं और उसके साथ व्यापारिक रिश्ते रखते हैं। ऐपको वर्ल्डवाइड का हेरिटेज फाउन्डेशनफ्रन्टियर ऑफ फ्रीडमजेविश पॉलिसी सेन्टरआदि से बहुत ही करीबी सम्बन्ध हैं। इराक और इरान पर अमरीकी नीतियों पर ऐपको वर्ल्डवाइड का भारी असर है। अमरीका और यूरोप में इस्लाम को डरावना साबित करके ही इस कम्पनी ने इराक के युद्ध के पक्ष में माहौल बनाया था। उस दौर में अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज बुश और ब्रिटिश प्रधानमन्त्री टोनी ब्लेयर को ऐपको वर्ल्डवाइड की मदद मिल रही थी। 

READ MORE ON HASTAKSHEP.COM

http://www.hastakshep.com/intervention-hastakshep/khabarnama/2013/06/30/इजरायल-को-दुनिया-के-नक्शे

No comments: