प्रभात ख़बर में पिछले लगभग आठ वर्षों से काम कर रहे प्रदीप जायसवाल कोउनकी कड़ी मेहनत का फल दो दिन पहले मिला। उनका
प्रोमोशन सिटी
चीफ याफ़िर कहें सिटी
इंचार्ज के रूप में हुआ है। प्रदीप जी पहले
चीफ सब एडिटर थे। प्रदीप जी ने अपने कैरियर कि शुरुआत
दैनिक रांचीएक्सप्रेस में तत्कालीन सम्पादक श्री बैजनाथ मिश्रा के साथ काम करते हुए की थी।
फिर उन्होंने
प्रभात ख़बर
ज्वाइन किया। उन्हें हिंदुस्तान,
रांची में भी काम करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने
प्रभात ख़बर के साथअपनी निष्ठा बनाई
रखी। हाल ही में रवि प्रकाश जी के आई-
नेक्स्ट ज्वाइन करलेने के कारण सिटी
चीफ का पद खाली हो गया था। प्रदीप जी
बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनके साथ काम करतेहुए मैंने कई बातें सीखीं। उनसे मिलने के बाद ही मुझे ऐसा लगा की आदमी काम में किस हद तक डूब कर संस्थानको तरक्की दिला सकता है।
निःसंदेह प्रदीप जी इस
ज़िम्मेदारी को संभालने में कामयाब होंगे, ऐसी पूरी उम्मीद है।वैसे ये सभी जानते हैं कि प्रदीप जी काफी दिनों से यही
ज़िम्मेदारी संभालते रहे हैं। अभी सिर्फ़ इतना ही हुआ है किउन्हें
विधिवत एक
कागजी ओहदा मिल गया है।
रांचीहल्ला टीम की ओर से प्रदीप जी को ढेर सारी बधाई औरहमारी टीम आपसे
मिठाई की
तलबगार है...
No comments:
Post a Comment