Saturday, June 21, 2008

विष्णु जी और एक नयी पारी

विष्णु राजगडिया जी एक नयी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं। इन्तेज़ार है सिर्फ़ वक्त का। मैं बता दूँ, विष्णु जी ने हाल ही में प्रभात ख़बर धनबाद के एडिटर पद से इस्तीफा दे दिया है। अभी विष्णु जी कहीं संपादक तो नहीं हैं, लेकिन अपनी रचनाशीलता का इस्तेमाल करने के लिए वे चाइल्ड इन नीड इंस्टिट्यूट (child in need institute) के साथ बच्चों के कल्याण के लिए काम में जुट गए हैं। 20 जून कि शाम उनसे बात हुई। उन्होंने बताया कि अभी वो इस संस्था के लिए कुछ फेलोशिप करने वालों की तलाश कर रहे हैं। मतलब वो ऐसे लोगों को खोज रहे हैं, जो इस संस्था के लिए कुछ डोक्युमेंट तैयार कर सके। वैसे विष्णु जी ख़ुद भी बच्चों को रिपोर्टर बनने के गुर सिखायेंगे। मतलब इस संस्था का उद्देश्य कुछ चाइल्ड रिपोर्टर तैयार करना है, ये जिम्मा विष्णु जी को ही मिला है। काम बहुत दिलचस्प और रचनात्मक है, ऐसे काम में विष्णु जी को बहुत मज़ा आता है और वे बहुत एन्जॉय भी करते हैं।
विष्णु जी सूचना का अधिकार किताब के लेखक भी हैं। वे देश में सूचना का अधिकार कानून लागू कराने के लिए काफी लडाई भी लड़ चुके हैं। ख़ास कर प्रभात ख़बर के माध्यम से उन्होंने सूचना आन्दोलन को एक मुकाम पर पहुंचाया। रांचीहल्ला की टीम उन्हें उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं देती है और उनसे अपेक्षा रखती है की जिस तरह उन्होंने सूचना आन्दोलन की मशाल जलाई उसी तरह वे गरीब बच्चों का जीवनस्तर ऊपर उठाने कि दिशा में अग्रसर रहेंगे।

No comments: