Friday, April 10, 2009

लम्हों ने कुछ खता की है....!!

लम्हे

वक्त की धरती पर
लम्हों के निशाँ
कभी नहीं बनते !!
लम्हे तो वैसे ही होते हैं
जैसे समंदर की छाती पर
अलबेली-अलमस्त लहरें
शोर तो बहुत करती आती हैं
मगर अगले ही पल
सब कुछ ख़त्म !!

आदमी

आदमी बोलता बहुत है
सच बताऊँ !!
आदमी अपनी बोली में
झगड़ता बहुत है !!

सुख

सुख पेड़ की मीठी छावं है
मगर मिलती है वह
धरती के बहुत गहरे से
जड़-तना-डाली-पत्ते बनकर
बहुत बरसों बाद !!

चूहा
आदमी !!
एक बहुत बड़ा चूहा है
जो खाता रहता है
दिन और रात
धरती को कुतर-कुतर

रेपिस्ट

आदमी !!
एक बहुत बड़ा रेपिस्ट है
जो करता है
हर इक पल
धरती का स्वत्व-हरण
और देता है उसे
अपना गन्दा और
दुर्गंधमय अवशिष्ट-अपशिष्ट !!

.............!!
आदमी के अवशिष्ट से
कुम्भला और पथरा गई है धरती
और आदमी सोचता है
कि वही महान है !!

................!!
आदमी !!....सचमुच......
है तो बड़ा ही महान
और उसकी महानता
बिखरी पड़ी है
धरती के चप्पे-चप्पे पर.....!!
और बढती ही चली जा रही है
ये महानता...पल-दर-पल....

और बिचारी धरती....
सिकुड़ती ही चली जा रही है
इस महानता के बर-अक्श ....!!

और मजा यह कि
आदमी कभी अपने-आपको
रेपिस्ट समझता ही नहीं.....!!

वक्त

वक्त.....
इक छोटा-सा मगर
बड़ा ही शैतान-सा बच्चा है !!
जो हर समय
क्षणों की डाली से
लम्हों के फल
तोड़ता रहता है
कभी थकता ही नहीं !!
अपने आगे वक्त
अक्सर ख़ुद ही
छोटा पड़ जाता है !!

7 comments:

Arvind Mishra said...

Good and thought provoking poems!

महुवा said...

सबसे खूबसूरत......

वक्त की धरती पर
लम्हों के निशाँ
कभी नहीं बनते !!
लम्हे तो वैसे ही होते हैं
जैसे समंदर की छाती पर
अलबेली-अलमस्त लहरें
शोर तो बहुत करती आती हैं
मगर अगले ही पल
सब कुछ ख़त्म !!

शारदा अरोरा said...

lamhe aur sukh dono bahut achchee lageen. aapkee aakhiree kavita mei kshano aur lamhon shabd aaye hain , maaf kijiyega , kya ye donon prayayvachee naheen hain ?

अनिल कान्त said...

बहुत खूब लिखा है ...२-३ तो बेहद प्रभावशाली हैं

ghughutibasuti said...

बहुत ही गजब का लिखा है।
घुघूती बासूती

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

आदरणीय अग्रज बंधुओं.........जो कुछ अक्सर सोचा करता हूँ.....आज वही लिख दिया था.....सोचा नहीं था कि आप सबों का ऐसा प्रेम प्राप्त होगा.....और जो मिला.....अभिभूत हो आया हूँ....आज....आप सबको मेरा....आभार....और मेरा अविकल प्रेम.....!!

Ashish said...

jindgi ka falsafa aapne batlaya hai
kitno ko lamho me uljhne se bachaya hai.