किसी अच्छी कविता का इस्तेमाल कोई आंदोलन करना चाहे तो कर ले लेकिन कोई कवि कविता का उपयोग सोचकर तब तक माँग के आधार पर अच्छी कविता नहीं लिख सकता जब तक कि वह जीवन में भी उसके साथ न जुड़ा हो। इसलिये कविता को उपयोगितावादी नज़रिये से देखना उचित नहीं है।
कविता भोलेपन और मासूमियत की रक्षा के लिये तैयार एक समझदार प्रयास
1 comment:
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
साझा करने के लिए आभार।
Post a Comment