Friday, July 4, 2008

अरविन्द शर्मा का लखनऊ तबादला


अमर उजाला, नोएडा में समाचार संपादक के रूप में कार्यरत अरविन्द शर्मा को इसी संस्थान में लखनऊ भेज दिया गया है। उन्होंने शनिवार को ही लखनऊ में बतौर न्यूज एडिटर काम भी संभाल लिया है। मूल रूप से गया के निवासी अरविन्द शर्मा अब रांची के वाशिंदे हैं। नोएडा आने से पहले वह भोपाल में दैनिक भास्कर, जालंधर में अमर उजाला, जालंधर में ही दैनिक जागरण और रांची में दैनिक जागरण में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। लखनऊ में अमर उजाला अभी हाल में ही लांच किया गया है। यूपी की राजधानी में धमाकेदार लांचिंग के बाद अमर उजाला हर हाल में इस मार्केट का लीडर बनना चाहता है इसलिए वह कंटेंट से लेकर प्रचार-प्रसार तक के किसी अभियान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसी के तहत अरविंद शर्मा को कंटेंट के लेवल पर और ज्यादा प्लांड अखबार निकालने के लिए लखनऊ बुलाया गया है।


आशीष झा ने प्रभात ख़बर छोड़ा

प्रभात खबर, पटना में कार्यरत आशीष झा ने संस्थान को टाटा बाय बाय बोलकर अब नई दिल्ली की राह पकड़ ली है। उन्होंने देशबंधु के राष्ट्रीय संस्करण में ज्वाइन कर लिया है। वे सेंट्रल डेस्क का काम देखेंगे। पिछले दिनों देशबंधु से विनीत उत्पल के राष्ट्रीय सहारा, नई दिल्ली ज्वाइन करने के चलते यह स्थान खाली हुआ था। प्रभात खबर, दिल्ली कार्यालय से भी एक पत्रकार के देशबंधु ज्वाइन करने की खबर है। अनिल पाठक प्रभात खबर को छोड़कर अब देशबंधु को सवाएं देंगे। वे देशबंधु के राष्ट्रीय संस्करण के विचार के पेज को देखेंगे। इससे पहले प्रभात खबर के दिल्ली आफिस से पूनम सिंघल ने देशबंधु ज्वाइन किया।

1 comment:

sunil choudhary said...

अरविन्द जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं
सुनील चौधरी