शैलेश जी ने अपने ब्लॉग में काफी विस्तार से इस कार्यक्रम के बारे में लेख लिखा है। यहां पढ़ें
Thursday, February 19, 2009
22 को रांची में होगा ब्लॉगर सम्मेलन
झारखंड और पश्र्चिम बंगाल (कोलकाता) के ब्लॉगरों का एक सम्मेलन 22 फरवरी (रविवार) को रांची में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन हिन्दी युगम वाले भाई साहब शैलेश भारतवासी के प्रयास से होने जा रहा है। इसके लिए ब्लॉगरों को आमंत्रित किया जा रहा है। शैलेश के अलावा झारखंड की पृष्ठभूमि वाले कुछ ब्लॉगरों लगातार लोगों से संपर्क में हैं। यह आयोजन कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल, पुरुलिया रोड, राँची में दिन के 11 बजे से दो बजे तक होगा। उम्मीद है कि इस सम्मेलन में रांची से प्रकाशित होनेवाले अखबारों के सम्मानित संपादकगण भी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर शैलेश जी ब्लॉगिंग से कम परिचित या न परिचित लोगों को पॉवर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इस दुनिया की सैर कराएंगे। पारूल चाँद पुखराज कुछ गुनगुनाएंगी, तो शिव कुमार मिश्रा ब्लॉगिंग का इतिहास बतायेंगे। पत्रकार ब्लॉगर इसे वैकल्पिक पत्रकारिता की नज़रिये से देखेगा तो वहीं अनुभवी ब्लॉगर मनीष कुमार भी अलग अनुभव शेयर करेंगे। पहली पाँत से अंतिम पाँत के विद्वानों की बातें होंगी। आयोजन में अग्रणी भूमिका निभा रहे शैलेश जी ने अपील की है कि ब्लॉगर अपने साथ ऐसे साथी को भी लायें जो ब्लॉगिंग में नहीं हैं, लेकिन ब्लॉगिंग के बारे में आपसे/मीडिया से सुनते रहते हैं ताकि कार्यक्रम की रोचकता से प्रभावित होकर वे भी ब्लॉगर बन जायें। इस कार्यक्रम के बारे में अमिताभ मीत (कोलकाता के वरिष्ठ ब्लॉगरों में से एक) लोगों से नियमित संपर्क में हैं। शैलेश जी से अभी ही संपर्क कर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी ले सकते हैं, उनका नम्बर है - 9454950705, 9873734046
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
इंतजार है इसका ...... बस दो दिन रह गए है इसमें।
Post a Comment