Tuesday, December 1, 2009

सुनील चौधरी ने ईटीवी ज्वाइन किया

वरिष्ठ पत्रकार सुनील चौधरी ने ईटीवी ज्वाइन कर लिया है। वैसे तो सुनील चौधरी की प्रभात खबर छोड़ कर ईटीवी में जाने की बातचीत काफी दिनों से हो रही थी, लेकिन इसे ठोस आधार 30 नवंबर को मिला। उन्होंने बाकायदा दिसंबर से ज्वाइनिंग ले ली है। पता चला है कि वे वहां भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां सम्भालेंगे। हालांकि अभी श्री चौधरी के पद के बारे में पता नहीं चल सका है। सुनील जी प्रभात खबर के स्तंभ में से एक रहे। करीब दस वर्षों तक उन्होंने प्रभात खबर में काम किया और एक से बढ़कर एक स्टोरी ब्रेक की। सुनील जी ने अभी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के प्रकरण में कई लाजवाब खबरें दीं, जिससे प्रभात खबर को काफी माइलेज भी मिला। उन्होंने हमेशा प्रमाणिकता को ही आगे रखकर पत्रकारिता की है। श्री चौधरी के निकटवर्ती पत्रकार बताते हैं कि शुरुआती दौर में सुनील जी ने हाड़-तोड़ मेहनत की और बाजारवाद के इस दौर में भी अपनी कलम पर कभी उपभोक्तावाद को हावी नहीं होने दिया। कहा जाता है कि सुनील जी राज्य गठन के बाद एक-एक सरकारी अधिसूचना पर सबसे गंभीर नज़र रखते थे। कभी-कभी तो बैक-डेट से ट्रांसफर का कारनामा सरकारी विभागों द्वारा होता था, तो सुनील जी बारह-एक बजे रात-रात तक सचिवालय के बाहर ही रुककर उसी तिथि को अधिसूचना हासिल करने में कामयाब हो जाते थे, जिस तिथि का विलोपन करके अधिसूचनाएं पिछली तिथियों से निकाली जाती थीं। ऐसे कई प्रकरणों का उन्होंने भंडाफोड़ किया है। सुनील जी प्रभात खबर के लिए मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, राजभवन, खान, ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समाज एवं संस्कृति, कला, संसदीय कार्य आदि विभाग देखते रहे हैं। उन्होंने विधानसभा की रिपोर्टिंग में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। प्रभात खबर में एक तरह सुनील जी को ऑल राउंडर माना जाता था। उनके ईटीवी ज्वाइन करने से उनके साथियों में खुशी है और सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। उनका संपर्क नंबर है- 9431587548

No comments: